ओ खाटू वाले श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको,
अपना बना ले,
ओ खाटू वालें।।
बाबा हमारी बिगड़ी बना दे,
जीवन में खुशियो की,
लौ तू जला दे,
गम का है साया हम पर,
इसको हटा ले,
ओ खाटु वाले श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको,
अपना बना ले,
ओ खाटू वालें।।
तुझसे जो मांगा,
तूने दिया है,
‘रोनित’ ने मांगा,
तूने दिया है,
खुशियों से मेरा,
घर भर दिया है,
तेरी कृपा से बाबा,
हो गए उजाले,
ओ खाटु वाले श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको,
अपना बना ले,
ओ खाटू वालें।।
ओ खाटू वाले श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको,
अपना बना ले,
ओ खाटू वालें।।
कृष्ण भजन ओ खाटू वाले श्याम निराले भजन लिरिक्स