मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग भजन लिरिक्स | Mujhe Chaddh Gaya Radha Rang Rang Bhajan Lyrics
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग।
श्री राधा नाम का रंग रंग, श्री राधा नाम का रंग रंग॥
ऐसी कृपा बरसाई है, मुझे नाम की मस्ती छाई है।
मैं हो गया राधा रानी का, वृन्दावन की महारानी का।
अब करो न कोई तंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
श्री राधा रानी के चरणों में जो तेरा प्यार हो जाता,
तो इस भाव सिंदु से तेरा ये बेडा पार हो जाता।
पकड़ लेता चरण गर तू श्री राधा रानी के,
तो पागल, तुझको मेरे श्याम का दीदार हो जाता॥
मैं छोड़ चुका दुनिया सारी, अब नहीं किसी से है यारी।
कोई कहता है दीवाना हूँ, पागल हूँ मैं मस्ताना हूँ।
मैं हो गया मस्त मलंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
जय राधे राधे, राधे राधे।
वृन्दावन में, राधे राधे।
यमुना तट पे, राधे राधे।
वंसी वट पे, राधे राधे।
कुञ्ज गली में, राधे राधे।
बांके बिहारी, राधे राधे।
हमारी प्यारी, राधे राधे।
सब की प्यारी, राधे राधे।
प्यारी प्यारी, राधे राधे।
- मुक्ति का कोई तूँ जतन करले रे, रोज थोडा थोडा हरि का भजन करले भजन लिरिक्स Mukti Ka Bhajan Lyrics
- इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के देशभक्ति गीत लिरिक्स Deshbhakti Geet Lyrics
- जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया भजन लिरिक्स | Jeevan Khatam Hua Toh Jeene Ka Dhang Aaya Bhajan Lyrics
- राम कहने से तर जाएगा भजन लिरिक्स | Ram Kahane Se Tar Jayega Bhajan Lyrics
- श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम भजन लिरिक्स | Shyam Bhajan Lyrics
Video
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग भजन लिरिक्स | Mujhe Chaddh Gaya Radha Rang Rang Bhajan Lyrics