श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर भजन लिरिक्स

श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।

श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।
दिल तो घायल हुआ,
मैं भी पागल हुआ,
वो अदाए दिखाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने ज़िगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।।

दिल भी जोरो से मेरा धड़कने लगा,
तेरे दीदार पे साँस थमती गई,
आँख तेरी लड़ी यूँ मेरी आँख से,
आँख तेरी लड़ी यूँ मेरी आँख से,
देखकर ये लड़ाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने ज़िगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।।

मेरी किस्मत के तारे चमकने लगे,
ज़िन्दगी में बहारो की महफ़िल सजी,
तेरा शुकराना करके तेरे सामने,
तेरा शुकराना करके तेरे सामने,
मैने गर्दन झुकाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने ज़िगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।।

है करम ये तेरा की शरण में तेरी,
आ गया सांवरे दास ‘चौखानी’ भी,
राम’ को भी निगाहों से तूने प्रभु,
‘राम’ को भी निगाहों से तूने प्रभु,
ऐसी मस्ती पिलाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने ज़िगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।।

श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया,
दिल तो घायल हुआ,
मैं भी पागल हुआ,
वो अदाए दिखाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने ज़िगर,
तूने पहली नजर,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।।

कृष्ण भजन श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर भजन लिरिक्स
तर्ज – मेरे रश्के कमर

Leave a Reply