बाबाजी घर में आये है

बाबाजी घर में आये है,
बाबाजी घर में आए हैं,
भाई मंगलाचार सुनाओ,
बाबाजी घर में आए हैं।।

बड़े भाग्य से मिला है दर्शन,
खाटू वाले श्याम का,
आज यहाँ पर कीर्तन होगा,
श्याम धणी के नाम का,
सब झूमो नाचो गाओ,
बाबाजी घर में आए हैं।।

पूर्व जन्म के संस्कार से,
सेवा मिल गई श्याम की,
ज्योत जलेगी अब घर घर में,
अब बाबाजी के नाम की,
सब मिलकर भजन सुनावो,
बाबाजी घर में आए हैं।।

मीरा जैसा प्रेम नहीं है,
नहीं है नरसी सी भक्ति,
‘बनवारी’ निर्धन हूँ बाबा,
नहीं है सेवा की शक्ति,
मुझको भी अपनाओ,
बाबाजी घर में आए हैं।।

बाबाजी घर में आये है,
बाबाजी घर में आए हैं,
भाई मंगलाचार सुनाओ,
बाबाजी घर में आए हैं।।

Singer – Jai Shankar Chaudhary Ji
Khatu Shyam Bhajan: Baba Ji Ghar Mei Jai shankar shaudhary
SHREEBHAJAN

 

Leave a Comment