झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन लिरिक्स

झुमन नाचन के दिन आए
हम सब है मंगल ये गाए
नौरातों के दिन देखो ये
वापस आए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे
घर में तेरी मैया हम सब
ज्योत जलाएं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।

फिल्मी तर्ज भजन = घर आजा परदेसी तेरा।

कष्टों की घडी है आई
थामो आके माँ ये कलाई
माँ बेटे का रिश्ता निभा दो
यूँ ना मुझको तुम भुला दो
दया की तुम हो मैया मूरत
आके दिखा दो अपनी सूरत
तेरा दर्शन पा के मेरा
मन हर्षाए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।

बच्चे जैसे है माँ तेरे
अपने आँचल में हमें लेले
माँ के जैसा नहीं है कोई;
किस्मत मेरी क्यों माँ सोइ
आ के मैया मुझे सम्भालों
यूँ ना दर से अपने टालो
कइया मन में मेरा क्यों
इतना घबराए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।

सुनले मेरी विनती माँ
छुपके बैठी तू कहाँ
‘राखी’ के घर की कुलदेवी
पलभर भी ना कर अब देरी
चरणों में तेरे चारो धाम
रखना मैया मेरा मान
चरणों की रज पाकर मैया
नाचू गाऊं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।

झुमन नाचन के दिन आए
हम सब है मंगल ये गाए
नौरातों के दिन देखो ये
वापस आए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे
घर में तेरी मैया हम सब
ज्योत जलाएं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।

गायक – राजू मेहरा जी।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Comment