अम्बे माँ विनती सुन लो
तुमको बुला रहा हूँ।
दोहा – सुमिर सरस्वती मात को
गुरु चरनन में ध्यान
नेम चन्द भाई की लेखनी
आगे लिखे वयान।
अम्बे माँ विनती सुन लो
तुमको बुला रहा हूँ
नया साल आ गया है
तेरी महिमा गा रहा हूँ
अम्बे मां विनती सुनलो।।
फिल्मी तर्ज भजन = मुझे इश्क है तुझी से।
तू है बड़ी दयालू
भक्तों की रक्षा करती
दुखियों के दुख मिटाके
खुशियों से झोली भरती
महिमा तेरी निराली
सबको बता रहा हूँ
नया साल आ गया है
तेरी महिमा गा रहा हूँ
अम्बे मां विनती सुनलो।।
दरबार कितना सुन्दर
कोई नहीं कमी है
आकर दरश दिखा दो
अभीलाषा एक यही है
आ जाओ माँ सभा में
तुमको बुला रहा हूँ
नया साल आ गया है
तेरी महिमा गा रहा हूँ
अम्बे मां विनती सुनलो।।
दरबार तेरे आकर
तुझको मना रहे हैं
तेरे भक्त आ गये सब
गुणगान गा रहे हैं
‘नेम चन्द’ दिवना बाले
खुशियां मना रहे हैं
नया साल आ गया है
तेरी महिमा गा रहा हूँ
अम्बे मां विनती सुनलो।।
अम्बे मां विनती सुन लो
तुमको बुला रहा हूँ
नया साल आ गया है
तेरी महिमा गा रहा हूँ
अम्बे मां विनती सुनलो।।