आज हमारे घर में मैया आई है भजन लिरिक्स

आज हमारे घर में मैया आई है

दोहा – माँ तुमसे मैं क्या मांगू
बिन मांगे सब तुम देती हो
जो मैं सोच नहीं पाता हूँ
वो मेरी झोली में डाल देती हो।

आज हमारे घर में मैया आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।।

घर में माँ की ज्योत जगेगी
मैया सबकी झोली भरेगी
माँ होके शेर सवार देखो आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है
आज हमारे घर में मईया आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।।

जगराते में माँ के दीवाने
झूमे नाचे खुशियां मनाते
माँ करने बेडा पार देखो आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है
आज हमारे घर में मईया आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।।

माँ की डगर का राही बनके
‘आदित्य’ आये दर पे माँ के
मैया देने अपना प्यार देखो आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है
आज हमारे घर में मईया आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।।

आज हमारे घर में मईया आई है
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।।

गायक – Aditya Pandit

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply