एक बार माँ आ जाओ
फिर आ के चली जाना
हमें दर्श दिखा जाओ
दिखला के चली जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
तुमको मेरे गीतों का
संगीत बुलाए माँ
संगीत बुलाए माँ
कुछ मेरी सुन जाओ
कुछ अपनी सुना जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
क्या मेरे तड़पने का
अहसास नहीं तुमको
अहसास नहीं तुमको
किस बात पे रूठी हो
इतना तो बता जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
अंखिया मेरी रोती माँ
इन्हे धीर बंधा जाओ
इन्हे धीर बंधा जाओ
मजधार में है नैया
इसे पार लगा जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
जब जब भी बुलाओ माँ
दौड़ा चला आऊँ मैं
दौड़ा चला आऊँ मैं
गर राह भटक जाऊं
रस्ता तो दिखा जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
एक बार माँ आ जाओ
फिर आ के चली जाना
हमें दर्श दिखा जाओ
दिखला के चली जाना
एक बार माँ आ जाओं
फिर आ के चली जाना।।
गायक – सौरभ मधुकर।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स