कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स

कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा
एक जनम क्या
जनम जनम तक
लूंगा नाम तुम्हारा
कदम कदम पर साथ हैं
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा।।

फिल्मी तर्ज भजन = जनम जनम का साथ है।

मेरा मन कहता है
दर्शन आज करूँगा
अपने दिल की बातें
माँ से आज कहूंगा
दिल की बातें सुनकर दाती
देगी भव से किनारा
कदम कदम पर साथ हैं
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा।।

चिंता हरने वाली
सब पर करम कमाती
कितने रूप बदलकर
सबकी लाज बचाती
माँ शक्ति माँ काली दुर्गा
देती सबको सहारा
कदम कदम पर साथ हैं
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा।।

‘जित’ की सुनकर विनती
आ माँ आ जाओ
‘योगी’ को भी माता
दर्शन दिखलाओ
सदा सदा खुशियों में झूमे
घर संसार हमारा
कदम कदम पर साथ हैं
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा।।

कदम कदम पर साथ है
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा
एक जनम क्या
जनम जनम तक
लूंगा नाम तुम्हारा
कदम कदम पर साथ हैं
मैया तुम्हारा
ओ मैया तुम्हारा।।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply