करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी भजन लिरिक्स

करले तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी
जो तू दिल से माँ को पुकारे
इक पल देर ना लाएगी
करलें तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी।।

फिल्मी तर्ज भजन = कस्मे वादे प्यार।

लाख मुसीबत आये तुझपे
बाल ना बांका हो तेरा
दिल में बसा ले महारानी को
छोड़ दे मेरा मेरा
मुसीबत में तुझको कर पीछे
आगे खुद अड़ जायेगी
करलें तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी।।

क्यों कोसे है किस्मत को तू
तेरा साथ निभाएगी
समझे क्यों तू खुद को अकेला
अपना तुझे बनाएगी
गोद में रखके सर तेरा
ममता से सहलाएगी
करलें तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी।।

बोझ है सर पे दुनिया का रे
अपनों ने दिल तोडा है
देख के दुःख में तुझको पगले
बीच भवर में छोड़ा है
‘किशोरी दास’ तू ना कर चिंता
माँ ‘अंजलि’ हाथ बढ़ाएगी
करलें तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी।।

करले तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी
जो तू दिल से माँ को पुकारे
इक पल देर ना लाएगी
करलें तू विश्वास रे पगले
मैया दौड़ी आएगी।।

भजन गायक – Kishori Dass Kanishk Bhaiya

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply