कुलदेवी की पूजा
जो करता है दिन रात
उसके जीवन में होती है
खुशियों की बरसात।।
फिल्मी तर्ज भजन = सावन का महीना।
हर एक भगत की
कुलदेवी होती है
जिसके ही नाम से जलती
घर में ये ज्योति है
दुनिया पीछे चलती
जब कुलदेवी हो साथ
उसके जीवन में होती है
खुशियों की बरसात।।
मैया कृपालु है ये
बड़ी भोली भाली
यही तो है माँ गौरा
यही है माँ काली
रूप अनेको पूजो
पर कुलदेवी के साथ
उसके जीवन में होती है
खुशियों की बरसात।।
मेरी गढ़ी महासर मैया
साथ मेरे चलती
भूल जाए उनको गर हम
ये हमारी गलती
‘मित्तल’ हरदम तो
मैया ही रहती साथ
उसके जीवन में होती है
खुशियों की बरसात।।
कुलदेवी की पूजा
जो करता है दिन रात
उसके जीवन में होती है
खुशियों की बरसात।।
- अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये भजन लिरिक्स
- आज है जगराता माई का माँ को मना लेना भजन लिरिक्स
- लाल ध्वजा लहराये रे मैया तोरी ऊंची पहड़िया भजन लिरिक्स
- मेरी आस तू है माँ विश्वास तू है माँ भजन लिरिक्स
- माँ को कभी तुम भूल ना जाना भजन लिरिक्स
- मैं दो दो माँ का बेटा हूँ दोनों मैया बड़ी प्यारी है भजन लिरिक्स
- माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन लिरिक्स
गायक – कन्हैया मित्तल जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स