कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी रानी सती दादी भजन भजन लिरिक्स

कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी
तूने इतना दिया है
मुझे प्यार मावड़ी
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

फिल्मी तर्ज भजन = किसने किया श्रृंगार मावड़ी।

सोचा ना समझा था मैंने
तूने इतना दिया है
दर दर की मैंने ठोकर खाई
तूने थाम लिया है
मैं तो तेरी हुई हूँ
कर्ज़दार मावड़ी
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

अपनों के तानो को सुनकर
मैं तो टूट गई थी
हार गई थी बिखर गई थी
खुद से रूठ गई थी
फिर तूने लिया है
सम्भाल मावड़ी
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

‘गंगा’ ने जिस दिन से तुझको
अपना मान लिया है
अपना सारा जीवन तेरे
चरणों में सौंप दिया है
यूँ ही सिर पे तू रखना
अपना हाथ मावड़ी
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी
तूने इतना दिया है
मुझे प्यार मावड़ी
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

गायक – Ganga Sharma

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply