जय माता दी गाये जा मैया को मनाये जा भजन लिरिक्स

जय माता दी गाये जा
मैया को मनाये जा
माता से कर अरदास तू
मैया पे रख विश्वास तू
जय माता दी गायें जा
मैया को मनाये जा।।

फिल्मी तर्ज भजन = धीरे धीरे बोल कोई।

जिसने माता का है नाम लिया
पल में माँ ने उसका काम किया
कभी भी उसकी नैया ना डूबी
जिसको मेरी माँ ने थाम लिया
माँ साथ है तो क्या बात है
मैया का बन जा दास तू
मैया पे रख विश्वास तू
जय माता दी गायें जा
मैया को मनाये जा।।

जब भी कोई संकट आ जाए
जब भी तेरा मन ये घबराए
रखना भरोसा माता रानी पर
बाल ना बांका तेरा हो पाए
माँ साथ है तो क्या बात है
ना होना कभी निराश तू
मैया पे रख विश्वास तू
जय माता दी गायें जा
मैया को मनाये जा।।

बड़ी ही ममतामई मेरी मैया
रखती भक्तों पर अपनी छैया
‘सौरभ मधुकर’ चरण पकड़ ले तू
ये छोड़ेगी ना तेरी बैया
माँ साथ है तो क्या बात है
मैया से कह दे आज तू
मैया पे रख विश्वास तू
जय माता दी गायें जा
मैया को मनाये जा।।

जय माता दी गाये जा
मैया को मनाये जा
माता से कर अरदास तू
मैया पे रख विश्वास तू
जय माता दी गायें जा
मैया को मनाये जा।।

गायक – Saurabh Madhukar

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply