जिसका मुझे था इंतजार
जिसके लिए दिल था बेकरार
वो घड़ी आ गई आ गई
आज भक्ति में मैया के रंग जाना है
मां के मंदिर में जाकर भजन गाना है
जिसका मुझें था इंतजार।।
मुझपे क्या गुजरी तु क्या जाने
तुझको ओ मैया कैसे बताऊं
नैनो को मैया तू दर्शन दिखा दे
तेरे लिए दिल है कितना मेरा बेताब
वो घड़ी आ गई आ गई
आज भक्ति में मैया के रंग जाना है
मां के मंदिर में जाकर भजन गाना है
जिसका मुझें था इंतजार।।
भक्तों की तू है देवी दुलारी
तुझको जाने ये दुनिया सारी
सच्चाई की राह मैया तूने दिखाई है
मुझको मुसीबत से मैया बचाई है
वो घड़ी आ गई आ गई
आज भक्ति में मैया के रंग जाना है
मां के मंदिर में जाकर भजन गाना है
जिसका मुझें था इंतजार।।
जिसका मुझे था इंतजार
जिसके लिए दिल था बेकरार
वो घड़ी आ गई आ गई
आज भक्ति में मैया के रंग जाना है
मां के मंदिर में जाकर भजन गाना है
जिसका मुझें था इंतजार।।
- मेरे हाथों में खिंच दे लकीर ऐसी माँ भजन लिरिक्स
- तकदीर मुझे ले चल मैया जी की बस्ती में भजन लिरिक्स
- लगी रे मेरी मैया जी से प्रीत भजन लिरिक्स
- मैंने सबकुछ पाया दाती तेरा दर्शन पाना बाकी है भजन लिरिक्स
- भुवन विराजे मोरी माँ भजन लिरिक्स
- सिंघ सवारी महिमा भारी पहाड़ों में अस्थान तेरा भजन लिरिक्स
- तू माँ शहंशाहो की शहंशाह मैं गरीबो से भी गरीब हूँ भजन लिरिक्स
गायक – राधा मोरिया।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स