ज्योत को शीश नवाओं सभीगुण मैया जी के गाओं सभी।।
फिल्मी तर्ज भजन = ज्योत से ज्योत।
इस ज्योति को देवता पूजे
और पूजे जग सारा
स्वर्ग से सुन्दर बड़ा ही प्यारा
अम्बे माँ का द्वारा
द्वार की शोभा बढ़ाओ सभी
गुण मैया जी के गाओं सभी।।
इस ज्योति से चांदनी लेके
चमके चाँद सितारें
शिव भोले और विष्णु ध्याये
ब्रम्हा वेद उचारे
ज्योत के दर्शन पाओं सभी
गुण मैया जी के गाओं सभी।।
जिसमे घर में माँ की ज्योत जगे है
दुखड़े दूर है भागे
ज्योत से जो भी मांगो मिलता
खाली कभी ना मोड़ें
‘बलविंदर’ गुण गाओं सभी
गुण मैया जी के गाओं सभी।।
ज्योत को शीश नवाओं सभी
गुण मैया जी के गाओं सभी।।
- नौरता की रात मैया गरबे रमवा आणो है भजन लिरिक्स
- ऊँचे ऊँचे पर्वत पे शारदा माँ का डेरा है भजन लिरिक्स
- मैया आवेगी मैया आवेगी भजन लिरिक्स
- उड़ उड़ जा रे पंछी मैया से कहियो रे भजन लिरिक्स
- मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन लिरिक्स
- हे शारदे माँ ऐसा वर दे भजन लिरिक्स
- आई है जागे वाली रात वे मैं तो झूम झूम नचना भजन लिरिक्स
दुर्गा मैया के भजन लिरिक्स
गायक – Passi Kesri
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स