तुम बिन हमारी विपदा
माँ कौन आके टारे
नैया भंवर पड़ी है
कर दो जरा किनारे।।
निर्धन को मिली माया
गूँगे ने गीत गाये
कोढ़ी की मिली काया
अंधे ने नैन पाए
मैं भी शरण मे तेरी
हर कष्ट सब हमारे
नैया भंवर पड़ी है
कर दो जरा किनारे।।
तेरे द्वार से मां
खाली न कोई जाए
तू है बड़ी दयालु
हर कोई गीत गाये
मैं भी पड़ा माँ कब से
मैया शरण तिहारे
नैया भंवर पड़ी है
कर दो जरा किनारे।।
ज्योति से तेरी जगमग
ये चांद और तारे
पल में मिटाये मां तू
भक्तो के कष्ट सारे
राजेन्द्र गीत गा गा
तेरी आरती उतारे
नैया भंवर पड़ी है
कर दो जरा किनारे।।
तुम बिन हमारी विपदा
माँ कौन आके टारे
नैया भंवर पड़ी है
कर दो जरा किनारे।।
- आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स
- आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स
- मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ माता भजन लिरिक्स
- अपनी ममता की शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स
- तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ भजन लिरिक्स
- माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन लिरिक्स
- मेहरावाली मैया आवेगी भजन लिरिक्स
गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स