हर बार मैं खुद को
लाचार पाती हूँ
तेरे होते क्यों दादी
मैं हार जाती हूँ
तेरे होते क्यो दादी
मैं हार जाती हूँ।।
हर कदम पे क्या यूँ ही
मैं ठोकर खाउंगी
माँ इतना कह दे क्या
मैं जीत ना पाऊँगी
तेरी चौखट पे मैं क्या
बेकार आती हूँ
तेरे होते क्यो दादी
मैं हार जाती हूँ।।
क्यों अपनी बेटी को
तू भूली बिसरि है
लाडो अरदास लिए
चौखट पे पसरी है
तेरी ममता याद दिलाने
तेरे द्वार आती हूँ
तेरे होते क्यो दादी
मैं हार जाती हूँ।।
मेरा हाथ पकड़ ले माँ
मैं इतना ही चाहूँ
‘स्वाति’ जीवन में फिर
मैं हार नहीं पाऊं
अरमा ये ‘हर्ष’ लिए
दरबार आती हूँ
तेरे होते क्यो दादी
मैं हार जाती हूँ।।
हर बार मैं खुद को
लाचार पाती हूँ
तेरे होते क्यों दादी
मैं हार जाती हूँ
तेरे होते क्यो दादी
मैं हार जाती हूँ।।
- झुला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ भजन लिरिक्स
- मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन लिरिक्स
- सुनले भजन मेरे भले सुरताल हो ना हो भजन लिरिक्स
- मैया तेरे नवराते हैं मैं तो नाचू छम छमा छम भजन लिरिक्स
- जहाँ ले चलोगी वही मैं चलूँगा माता भजन लिरिक्स
- कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स
- कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी भजन लिरिक्स
- सुन्दर सज़ा दरबार मैया का मैं दीवानी हो गई भजन लिरिक्स
गायक – Swati Agarwal
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स