द्वारे आए है मैया मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी भजन लिरिक्स

द्वारे आए है मैया
द्वारे आए हैं
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी
द्वारे आए हैं मैया।।

फिल्मी तर्ज भजन = तुम तो प्यार हो सजना।

तुम भी बहारों मेरी
अर्जी लगाओ
तुम भी बहारों मेरी
अर्जी लगाओ
ऐ हवाओं ऐ फिजाओं
मां से कहना
द्वारे भक्ता आए हैं
द्वारे आए है मैया
द्वारे आए हैं
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी
द्वारे आए हैं मैया।।

बजरंगबली मुझे
रास्ता दिखाओ
भैरव बली मेरी
आस बंधाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
मां के पहरेदारों
द्वारे भक्ता आए हैं
द्वारे आए हैं मैया
द्वारे आए हैं
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी
द्वारे आए हैं मैया।।

दर पे तुम्हारे मैया
आया सवाली
प्रेमी भी लाया अपनी
झोली खाली
भर दे झोली
मैया भोली
दिल में आस लगाए
द्वारे आए हैं
द्वारे आए हैं मैया
द्वारे आए हैं
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी
द्वारे आए हैं मैया।।

द्वारे आए है मैया
द्वारे आए हैं
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी
द्वारे आए हैं मैया।।

गायक – Ashish Sondhi

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply