नवरातों के दिन आए है मैया रानी आएगी भजन लिरिक्स

नवरातों के दिन आए है
मैया रानी आएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी।।

पहली शैलपुत्री महारानी
दूजी ब्रम्ह्चारिणी भवानी
तीसरी चंद्रघंटा है प्यारी
चौथी कुष्मांडा महतारी
पांचवी देवी स्कंदमाता
पांचवी देवी स्कंदमाता
सब पे कर्म कमाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी।।

छठी कात्यायनी वरदाता
सातवीं कालरात्रि सुखदाता
आठवीं महागौरी वरदानी
नवमी सिद्धिदात्री कल्याणी
सबकी आशा पूरण होगी
सबकी आशा पूरण होगी
सबपे कृपा बरसाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी।।

ये नवराते घर घर में
भक्तो खुशहाली लाएंगे
घर घर में जगराते होंगे
माँ की भेंटें गाएंगे
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया
सबके भाग्य जगाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी।।

नवरातों के दिन आए है
मैया रानी आएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी
घर घर माँ की ज्योत जगी है
घर घर फेरा पाएगी।।

गायक – Narendra Chanchal

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply