पकड़ के उंगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है
ये जीवन भेद है गहरा
ये जीवन भेद है गहरा
मुझे माँ ने बताया है
पकड़ कें उँगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है।।
फिल्मी तर्ज भजन = पकड़ लो हाथ बनवारी।
गुरु बनके मेरी माँ ने
मुझे हर मार्ग दिखलाया
क्या रिश्ते और क्या नाते
मुझे माँ ने ये समझाया
मुझे माँ ने ये समझाया
ये मोह माया है बंधन
मुझे माँ ने बताया है
पकड़ कें उँगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है।।
मैं जब भी लड़खड़ाया हूँ
मुझे माँ की ही याद आई
रोई जब भी मेरी आँखे
माँ आंसू पोछने आई
माँ आंसू पोछने आई
लगे ना धुप दुखो की
करी आँचल की छाया है
पकड़ कें उँगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है।।
ये कोठी और ये बंगले
सभी कुछ मिल ही जाते है
बड़े धनवान वो बच्चे
जो जीवन में माँ पाते है
जो जीवन में माँ पाते है
तुम्हारे रूप ओ माँ
मैंने भगवान पाया है
पकड़ कें उँगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है।।
पकड़ के उंगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है
ये जीवन भेद है गहरा
ये जीवन भेद है गहरा
मुझे माँ ने बताया है
पकड़ कें उँगली को मेरी
मुझे चलना सिखाया है।।
- माँ का नाम जिसने लिया है भजन लिरिक्स
- अम्बे माँ विनती सुन लो तुमको बुला रहा हूँ भजन लिरिक्स
- कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार भजन लिरिक्स
- मुझको मैया समझ ना आये कौन सा ऐसा करूँ उपाय भजन लिरिक्स
- करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है भजन लिरिक्स
- मैया तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी भजन लिरिक्स
- मेरी बिगड़ी बना दे माँ दो आँचल की अपनी छाव भजन लिरिक्स
गायक – राकेश जी काला।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स