परिवार मेरा मैया
करता है तेरी भक्ति
भक्ति से सदा मिलती
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।
इच्छा से मैया तेरी
होता यहां सवेरा
हम सबके मन में मैया
तेरा ही है बसेरा
तेरा ही है बसेरा
चरणों में मैया तेरे
खुशियां हैं हमको मिलती
भक्ति से सदा मिलती
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।
दर्शन को तेरे मैया
तरसें हमारे नैना
पाके दर्श को तेरे
मिलेगा हमको चैना
मिलेगा हमको चैना
अखियां हमारी मैया
तेरा इंतज़ार करतीं
भक्ति से सदा मिलती
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।
परिवार मेरा मैया
करता है तेरी भक्ति
भक्ति से सदा मिलती
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।
- पर्वत की चोटी चोटी पे ज्योति ज्योति दिन रात जलती है भजन लिरिक्स
- मैया तेरे नौ नामों की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स
- मेरी मैया बड़ी दयालु भक्तो मनीष तिवारी भजन लिरिक्स
- मैं तो देख आई सारे दरबार मैया का भवन प्यारा लगे भजन लिरिक्स
- तूने मारे चण्ड मुण्ड शुम्भ निशुम्भ तेरी जय जय मात भवानी भजन लिरिक्स
- करता हूँ माँ मैं वंदन भजन लिरिक्स
गायक – योगेन्द्र सिंह भदोरिया।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स