पूजा की थाली सजा रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है
मन मंदिर में छुपा रखी है
माता तेरी ज्योत जला रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।
फिल्मी तर्ज भजन = और इस दिल में क्या रखा है।
कराया जगराता भवानी आ जाओ
अपने भक्तो को दरश दिखला जाओ
अगर तुम आई तो मन ये खिल जाएंगे
सुखी कलियाँ फिर से चमन हो जाएंगी
मैं दीवाना हो गया मैया
आ जाओ मेरी माँ
आ जाओ मेरी माँ
चंदन धुप सजा रखी है
माता तेरी ज्योत जला रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।
दीवाना तेरा हूँ तेरे दर आया हूँ
बड़ी मुश्किल से माँ पता मैं पाया हूँ
रहूँगा चरणों में नहीं मैं जाऊंगा
ज़माने की ठोकर मैं खाकर आया हूँ
बिगड़ी बना दे ओ मेरी मैया
आ जाओ मेरी माँ
आ जाओ मेरी माँ
नजरे क्यूँ हमसे हटा रखी है
माता तेरी ज्योत जला रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।
पूजा की थाली सजा रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है
मन मंदिर में छुपा रखी है
माता तेरी ज्योत जला रखी है
मैया तेरी ज्योत जला रखी है।।
- अम्बे जगदम्बे आये तुम्हरी दुअरिया भजन लिरिक्स
- एक बार आजा दादी तुझको निहार ल्यूं भजन लिरिक्स
- मैया के दर दौड़ आया भजन लिरिक्स
- थोड़ी दया तो मेरी झोली में डाल दे माँ भजन लिरिक्स
- जबसे मिला है मुझे ये दरबार अपनी तो दुनिया भजन लिरिक्स
- सबकी भरती है माँ यहाँ पर झोलियाँ भजन लिरिक्स
- सुनो सुनो ऐ प्राणी जन महिमा जगदम्ब भवानी की भजन लिरिक्स
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स