फुर्सत मिले जो मैया कभी मेरे घर भी आना भजन लिरिक्स

Fursat Mile Jo Maiya Kabhi Mere Ghar Bhi Aana भजन लिरिक्स

फुर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
आकर के घर में मैया
वापस कभी ना जाना
फुरसत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना।।

फिल्मी तर्ज भजन = मेरा आपकी कृपा से।

ना है मेवे बर्फी मैया
ना ही मखमली बिछोना
जैसा भी रूखा सूखा
संग मेरे भोग लगाना
पीड़ा जो भी हो तुमको
मैया तू उसे बिसराना
फुरसत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना।

संग संग जब हम रहेंगे
फिर खूब होंगी बातें
माँ संग जो तुम रहोगी
कट जाएंगी काली रातें
छट जाएंगे गम के बादल
देखेगा फिर जमाना
फुरसत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना।

सुबह शाम दोनों वक्त माँ
सेवा करूं तुम्हारी
जन्मो जनम मैं तेरा
बनके रहूं पुजारी
‘संजय’ को शरण रख लो
ना करना माँ बहाना
फुरसत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना।

फुर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
आकर के घर में मैया
वापस कभी ना जाना
फुरसत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना।।

गायक – Veer Sanwra

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

Leave a Reply