बच्चो से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं भजन लिरिक्स

बच्चो से कभी मैया
यूँ रहती दूर नहीं
हम तो मजबूर है माँ
तुम तो मजबूर नहीं
बच्चों से कभी मैया।।

फिल्मी तर्ज भजन = बचपन की मोहब्बत को।

तेरे दर्श को मेरी माँ
मेरे नैन तरसते है
रुकते नहीं पलभर भी
दिन रात बरसते है
तुमसे हम दूर रहे
दिल को मंजूर नहीं
हम तो मजबूर है माँ
तुम तो मजबूर नहीं
बच्चों से कभी मैया।।

लेनी है परीक्षा तो
माँ और कोई ले ले
गम तेरी जुदाई का
हम कैसे बता झेले
बच्चो को तड़पाना
तेरा दस्तूर नहीं
हम तो मजबूर है माँ
तुम तो मजबूर नहीं
बच्चों से कभी मैया।।

आजा मेरी मैया
नहीं और सहा जाए
जीवन का भरोसा क्या
कही देर ना हो जाए
दिल टूट के ‘सोनू’ का
हो जाए चूर नहीं
हम तो मजबूर है माँ
तुम तो मजबूर नहीं
बच्चों से कभी मैया।।

बच्चो से कभी मैया
यूँ रहती दूर नहीं
हम तो मजबूर है माँ
तुम तो मजबूर नहीं
बच्चों से कभी मैया।।

गायक – Keshav Madhukar

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply