पास की सुनती है, दूर की सुनती है,
गुमनाम के संग संग मशहूर की सुनती है,
माँ तो आखिर माँ है माँ के भक्तो,
माँ तो हर मजबूर की सुनती है ।।
माँ की हर बात निराली है,
बात निराली है, के हर करामात निराली है,
महा दाती से सब को मिली सौगात निराली है ।।
वक़्त की चाल बदले, दुःख की जनझाल बदले,
इसके चरणों में झुककर, बड़े कंगाल बदले ,
यहाँ जो आये सवाली, कभी वो जाए न खली,
यह लाती पतझर में भी, हर चमन में हरिआली,
काली रातो ने लाती प्रभात निराली है ।।
दया जब इसकी होती, तो कंकर बनते मोती,
जिसे यह आप जगादे, ना फिर किस्मत वो सोती,
गमो से घिरने वाले, बड़े इस माँ ने संभाले,
फसे मझदार में बेड़े, इसी में बाहर निकाले ,
इसकी मीठी ममता की बरसात निराली है ।।
दुःख ताकती है यह सुख बांटती है जी,
हमे पालती है ये दिनरात ही ,
जादू इसका अजीब देखो हो के करीब,
यह तो बदले नसीब दिन रात ही,
इस की रहमत हर निर्दोष के साथ निराली है ।।
- अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती भजन लिरिक्स
- ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले भजन लिरिक्स
- सौंन दा महीना आया भजन लिरिक्
- फूल बरसांदी आवां दातिए फूल बरसांदी आवां भजन लिरिक्स
- maan pooriyaan muhaan karade bhajan Lyrics
- माँ भर दे झोली भजन लिरिक्स
- लहरे चुनरी मैया की लाली लाली भजन लिरिक्स
- लहरे चुनरी मैया की भजन लिरिक्स
- सरस्वती मंत्र भजन लिरिक्स
- लाल लाल चुनरी मे क्या बल है भजन लिरिक्स
Maa Ki Har Baat Niraali Hai