माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार
होता बेड़ा पार मां शेरावाली
होता बेड़ा पार
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
बिगड़ी बनाने वाली तू है
लाज बचाने वाली तू है
तेरे दर्शन से सबका होता है उद्धार
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
तेरे सिवा मुझे कुछ नहीं भाए
हर पल तेरी याद सताए
हर नवरात्रे जोत जगाए तेरे सेवादार
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
जो मांगा वो सब है पाया
खाली झोली भरने आया
‘कपिल’ की तुने बिगड़ी बनाई
कर दिया मालामाल
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार
होता बेड़ा पार मां शेरावाली
होता बेड़ा पार
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार।।
- बेटी की शादी में माँ अम्बे को बुलाना है भजन लिरिक्स
- जब से मन में मैने बसाई माँ रानी की तस्वीर भजन लिरिक्स
- म्हारी दादी जगत सेठाणी म्हारो मौज करे परिवार भजन लिरिक्स
- ज्ञानी को देती माँ ज्ञान अपार शारदा माँ भजन लिरिक्स
- मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ भजन लिरिक्स
- सारे जग में उजाला है मैंने तुझको पुकारा है भजन लिरिक्स
- मेरी भक्ति के बदले वचन देना झुँझनु में अगला जनम देना भजन लिरिक्स
भजन गायक – Kapil Khurana
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स