माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन लिरिक्स

माँ शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे
भवबंध के तूफान से
माता तू हमको तार दे।।

हंसासिनी पद्मासिनी
हे वीणावादिनि शारदे
शुभ्र वस्त्र धारिणि माँ हमें
वरदान दे माँ शारदे
मां शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे
भवबंध के तूफान से
माता तू हमको तार दे।।

काट दे अज्ञान को
मन में तेरा ही प्रकाश हो
और हर हृदय में ध्यान तेरा
मान दे सम्मान दे
मां शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे
भवबंध के तूफान से
माता तू हमको तार दे।।

सरस्वती माँ तेरे बालक
विनति करें कर जोड़ कर
दीजे हमें सद्बुद्धि माता
आज अपने द्वार से
मां शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे
भवबंध के तूफान से
माता तू हमको तार दे।।

माँ शारदे वर दे हमें
तेरे चरण का प्यार दे
भवबंध के तूफान से
माता तू हमको तार दे।।

गायक – Ravi Gupta & Sana Gard

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply