मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन लिरिक्स

मीठी मीठी ताली
जय मैया शेरावाली
मैया शेरावाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।

दया की देवी दयालु बड़ी है
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है
मैया है भोली भाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।

भक्तों के हर काम करती भवानी
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी
सब को देने वाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।

हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने
ऐसी है मेहरावाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।

अपनी मर्जी से कोई ना आए
आए वो ही जिसको मैया बुलाए
जाए ना कोई खाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।

सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा
बागों की हरियाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।

मीठी मीठी ताली
जय मैया शेरावाली
मैया शेरावाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।

गायक – स्व. श्री नरेंद्र चंचल जी।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply