मीठी मीठी ताली
जय मैया शेरावाली
मैया शेरावाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।
दया की देवी दयालु बड़ी है
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है
मैया है भोली भाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।
भक्तों के हर काम करती भवानी
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी
सब को देने वाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।
हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने
ऐसी है मेहरावाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।
अपनी मर्जी से कोई ना आए
आए वो ही जिसको मैया बुलाए
जाए ना कोई खाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।
सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा
बागों की हरियाली
जय मईया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।
मीठी मीठी ताली
जय मैया शेरावाली
मैया शेरावाली
जय मैया शेरावाली
मीठीं मीठीं ताली
जय मैया शेरावाली।।
- बजाओ माँ के नाम की ताली भजन लिरिक्स
- मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से पुकारे भजन लिरिक्स
- ज्योत जली रे माँ की आए नवराते भजन लिरिक्स
- शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
- आये जी आये नवराते आये नवरात्री भजन लिरिक्स
- जगमग जगमग ज्योति जगे आये नवराते मैया के भजन लिरिक्स
- माँ के दर्शन पायो नवरात्री भजन लिरिक्स
गायक – स्व. श्री नरेंद्र चंचल जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स