मेरी अम्बे मैया आओ
मेरी कालका मैया आओ मेरे मकान में
मेरी अम्बे मैया आओ मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
फिल्मी तर्ज भजन = आ जाओ भोले बाबा।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं लाल चुनर लाई
मैं लाल चुनर लाई
मैं प्रेम से ओढ़ाऊ
मैं प्रेम से ओढ़ाऊ
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं लाल चूड़ा लाई
मैं लाल चूड़ा लाई
मैं प्रेम से पहनाऊं
मैं प्रेम से पहनाऊं
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं पुष्प हार लाई
मैं पुष्प हार लाई
मैं प्रेम से सजाऊँ
मैं प्रेम से सजाऊँ
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं फल आहार लाई
मैं फल आहार लाई
मैं प्रेम से भोग लगाऊं
मैं प्रेम से भोग लगाऊं
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं लोंग कपूर लाई
मैं लोंग कपूर लाई
मैं प्रेम से जगाऊँ
मैं प्रेम से जगाऊँ
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मैया तुम्हारे वास्ते
मैं धुप दिप लाई
मैं धुप दिप लाई
तुम आके दर्श दिखाओ
तुम आके दर्श दिखाओ
मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
मेरी अम्बे मैया आओ
मेरी कालका मैया आओ मेरे मकान में
मेरी अम्बे मैया आओ मेरे मकान में
तेरी जगमग ज्योति जागे सारे जहान में
मेरी अम्बे मैया आओ।।
- जब तक हो मैया जीवन मेरा भजन लिरिक्स
- अम्बे सारी दुनिया ये तेरी ही तो दीवानी है भजन लिरिक्स
- खुशहाल करती मालामाल करती भजन लिरिक्स
- जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स
- तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे भजन लिरिक्स
- तेरी चौखट पे जन्नत का नज़ारा हमने देखा है भजन लिरिक्स
- आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी भजन लिरिक्स
- मैया देने वाली है हम लेने वाले है भजन लिरिक्स
गायक – Vandana Bhardwaj
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स