मेरे घर में भी आओ मैया शेरोंवाली भजन लिरिक्स

मेरे घर में भी आओ
मैया शेरोंवाली
तेरा रसता निहारूं
मैं जोतां वाली
ओ पहाड़ां वाली
ओ जोतां वाली
मेरे घर मे भी आओ
मैया शेरोंवाली।।

सूना पड़ा है मन का मंदिर
आओ तुम्हें बिठा लूँ
मिले तुम्हारी करुणा तो मैं
अपना भाग्य बना लूँ
तेरे आने से होगी
मैया ख़ुशहाली
मेरे घर मे भी आओ
मैया शेरोंवाली।।

माँ बेटे का नाता जग में
होता बड़ा ही पावन
माँ का आशीर्वाद मिले तो
जीवन हो मन भावन
तेरे दरसन की प्यास है
मैं हूँ सवाली
मेरे घर मे भी आओ
मैया शेरोंवाली।।

मैं निर्बल बड़ा दीन हीन
माँ अब तो मुझे संभालो
‘चोखानी’ को श्री चरणों का
सेवा दार बना लो
बात ‘टोनी’ की राखो
मां भोली भाली
मेरे घर मे भी आओ
मैया शेरोंवाली।।

मेरे घर में भी आओ
मैया शेरोंवाली
तेरा रसता निहारूं
मैं जोतां वाली
ओ पहाड़ां वाली
ओ जोतां वाली
मेरे घर मे भी आओ
मैया शेरोंवाली।।

गायक – Sukhjeet Singh Toni

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

https://youtu.be/X7mAqwkF8rw

Leave a Reply