मेरे नैनो की प्यास बुझादे अब तो मैया जी दरस करादे भजन लिरिक्स

मेरे नैनो की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे
तेरे दर आएंगे
झोली फैलाएंगे
मेरे नैनों की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे।।

तड़प रहा है मेरा मनवा
सुना मेरे घर का अंगना
अब तो आ जाओ मां
कर दो अहसान मां
मेरे नैनों की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरी अर्जी न ठुकराना
मुझको मैया गले लगाना
होके सिंघ पे सवार
करदो मां बेड़ा पार
मेरे नैनों की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरी मुरादें पूरी करदो
अब तो मैया झोली भरदो
तेरे दर आएंगे
झोली फैलाएंगे
मेरे नैनों की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरे नैनो की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे
तेरे दर आएंगे
झोली फैलाएंगे
मेरे नैनों की प्यास बुझादे
अब तो मैया जी दरस करादे।।

गायक – शुभम गुप्ता।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply