मैं आ गया ओ शेरोवाली तेरे दरबार आ गया भजन लिरिक्स

Main Aa Gaya O Sherowali Tere Darbar Aa Gaya भजन लिरिक्स

मैं आ गया ओ शेरोवाली
तेरे दरबार आ गया
तूने मुझको बुलवाया
मैं दौड़ा तेरे द्वार आ गया
मैं आ गया ओ शेरों वाली
तेरे दरबार आ गया।।

फिल्मी तर्ज भजन = जिंद ले गया।

तू ही अम्बे तू जगदम्बे
दुखियों के दुःख हर ले माँ
तेरी दया से भाग्य सुफल हो
ऐसी दृष्टि कर देना माँ
नवरात्रि में दर्शन को पाया
मैं तेरे दरबार आ गया
मैं आ गया ओ शेरों वाली
तेरे दरबार आ गया।।

भक्तों की करती रखवाली
भरती हो ये झोली खाली
नाम तेरा माँ इतना सुंदर
सबके मन को भायी तुम हो
तूने सबको बुलवाया
की सारा संसार आ गया
मैं आ गया ओ शेरों वाली
तेरे दरबार आ गया।।

दुखियों को माँ तूने उबारा
दुष्टों का संहार किया
आज लगी है भीड़ तेरे दर
आके कृपा कर दे मेरी माँ
भक्तों ने तेरा गुण गाया
तेरे दरबार आ गया
मैं आ गया ओ शेरों वाली
तेरे दरबार आ गया।।

मैं आ गया ओ शेरोवाली
तेरे दरबार आ गया
तूने मुझको बुलवाया
मैं दौड़ा तेरे द्वार आ गया
मैं आ गया ओ शेरों वाली
तेरे दरबार आ गया।।

गायक – अजितेश मिश्रा।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

Leave a Reply