मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली भजन लिरिक्स

मैने जब से मनाई शेरावाली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मेरी मईयां की शान निराली है
अपने भक्तों की करे रखवाली है
माँ ने मुझ पे नजर जो डाली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

दानव को रण में मार दिया
संतो को भव से पार किया
बडी प्यारी है शेरा वाली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने शरण जो माँ की पाई है
मेरी चिंता माँ ने मिटाई है
नाचूँ गाउँ बजाउं मै ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

सुरेन्द्र सिंह का ये तराना है
मेरा दिल तो माँ का दिवाना है
मैने सेवा जो मा की ठाली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने जब से मनाई शेरावाली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply