मैया अब हमको भी तारो मातारानी भजन लिरिक्स

तारा है सारा जमाना
मैया अब हमको भी तारो
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो
चरणों में दे दो ठिकाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

फिल्मी तर्ज भजन = श्याम हमको भी तारो।

हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा
हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा
शीश का करके बहाना
ओ मईया अब हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा
हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा
कन्या का करके बहाना
ओ मईया अब हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने भैरव को तारा
हमने सुना है तुमने भैरव को तारा
पर्वत का करके बहाना
ओ मईया अब हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने लाखों को तारा
हमने सुना है तुमने लाखों को तारा
मेरी भी लाज बचाना
ओ मईया अब हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

तारा है सारा जमाना
मैया अब हमको भी तारो
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो
चरणों में दे दो ठिकाना
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

गायक – Aditi Mukherjee

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply