मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन लिरिक्स

मैया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का
रस्ता मुझे मिल जाए
बिगड़ी तकदीर मेरी
तेरे दर पे संवर जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

फिल्मी तर्ज भजन = राधे तेरे चरणों की।

मझधार मेरी नैया
माँ पार लगा देना
डगमग है नाव मेरी
डगमग है नाव मेरी
भव पार ये हो जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

झूठे सब रिश्ते है
झूठे सब नाते है
एक साँचा नाम तेरा
एक साँचा नाम तेरा
मेरा मनवा जप जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

तू आस मेरी है माँ
विश्वास मेरा है माँ
तेरे इस बालक को
तेरे इस बालक को
तेरा प्यार माँ मिल जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

अपने मंदिर का माँ
रस्ता दिखला देना
अब भटक नहीं पाऊं
अब भटक नहीं पाऊं
ऐसी किरपा मिल जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

मैया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का
रस्ता मुझे मिल जाए
बिगड़ी तकदीर मेरी
तेरे दर पे संवर जाए
मईया तेरे मंदिर का
दाती तेरे मंदिर का।।

गायक – Rakesh Ji Kala

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply