मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में भजन लिरिक्स

मैया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में
मेरी हर सांस रुकी है
मेरी हर सांस रुकी है
तेरे इन्तजार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

फिल्मी तर्ज भजन = थोड़ा सा प्यार हुआ है।

मेरे जीवन का मैया
एक तू ही है सहारा
मैंने तुझको ही माना
मैंने तुझको ही पुकारा
और कोई न मिला
और कोई न मिला
सारे संसार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

तेरे चरणों में मैया
झुकता संसार सारा
सबकी तू झोली भरती
सबका करती है गुजारा
भक्ति की शक्ति मिले
भक्ति की शक्ति मिले
तेरे दीदार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

ऐसी है लीला तेरी
ज्योत दिन रात जलती
तेरी ही ज्योति से मैया
सारी दुनिया है चलती
देदे थोड़ी सी जगह
देदे थोड़ी सी जगह
तेरे दरबार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

सुबह तुझसे ही होती
शाम तुझसे ही ढलती
तेरे आँचल में मैया
ऐसी ममता है पलती
ऐसी ममता है पलती
अब तो आजाओ मैया
मेरे परिवार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

मैया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में
मेरी हर सांस रुकी है
मेरी हर सांस रुकी है
तेरे इन्तजार में
मईया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में।।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply