शेरावाली तू मैया
तू जग की रचैया
हमने जब भी है
तुमको पुकारा
भव सागर से
तूने है तारा
भव सागर से
तूने है तारा।।
फिल्मी तर्ज भजन = मेरी प्यारी बहनिया।
पर्वतों में युगों से है
ज्योत तेरी जलती
चरणों को है धोती हुई
गंगा भी है बहती
राजा हो चाहे कोई
रंक हो मैया
पाया तुमसे ही
सबने सहारा
भव सागर से
तूने है तारा
भव सागर से
तूने है तारा।।
रोज ही करोड़ो
यहाँ आते है सवाली
सबकी तुम्ही तो मैया
करती हो रखवाली
सबके ही कांटो को
कलियाँ बनाता
तेरा माँ बस
एक ही इशारा
भव सागर से
तूने है तारा
भव सागर से
तूने है तारा।।
जिनके सिरों पे तेरी
ममता का हाथ माँ
दुनिया में चलते वो
गर्व के साथ माँ
झुटे जहां के तो
दिलासे भी झुटे
एक सच्चा है
प्यार तुम्हारा
भव सागर से
तूने है तारा
भव सागर से
तूने है तारा।।
शेरावाली तू मैया
तू जग की रचैया
हमने जब भी है
तुमको पुकारा
भव सागर से
तूने है तारा
भव सागर से
तूने है तारा।।
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी भजन लिरिक्स
- झिलमिल सितारों की चुनर मैया भजन लिरिक्स
- जनम जनम का साथ है माँ तेरा हमारा भजन लिरिक्स
- मईया ये जीवन हमारा आपके चरणों में है भजन लिरिक्स
- आओ माँ भवानी आओ आज मोरे अंगना पधारो भजन लिरिक्स
- मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे भजन लिरिक्स
- कोई भाव से मेरी मैया को मना ले भजन लिरिक्स
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स