स्वर्ग की सीढियाँ है
तेरी सीढियाँ
सबको मिलती कहाँ माँ
तेरी सीढियाँ
सबको मिलती कहाँ माँ
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढियाँ है
तेरी सीढियाँ।।
माँ और बेटे में
करवाए ये ही मिलन
माँ और बेटे में
करवाए ये ही मिलन
बहुत ही मेहरबां है
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
रास्ते से कोई भटक
पाए नहीं
रास्ते से कोई भटक
पाए नहीं
भक्तो की निगहबा है
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
जो भी चढ़के गया
खाली लौटा नहीं
जो भी चढ़के गया
खाली लौटा नहीं
खुशियों का मुकाम है
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
इक तरफ दर्द है
इक तरफ है दवा
इक तरफ दर्द है
इक तरफ है दवा
दोनों के दरमियान है
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
इनपे रहती है भक्तो के
चरणों की धूल
इनपे रहती है भक्तो के
चरणों की धूल
भाग्यशाली है माँ ये
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
स्वर्ग मैया वही से
शुरू होता है
स्वर्ग मैया वही से
शुरू होता है
खत्म होती जहाँ माँ
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढिया है
तेरी सीढियाँ।।
स्वर्ग की सीढियाँ है
तेरी सीढियाँ
सबको मिलती कहाँ माँ
तेरी सीढियाँ
सबको मिलती कहाँ माँ
तेरी सीढियाँ
स्वर्ग की सीढियाँ है
तेरी सीढियाँ।।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स