हे माँ अंबे हे जगदंबे तुमको रिझाने आया भजन लिरिक्स

हे माँ अंबे हे जगदंबे
तुमको रिझाने आया
माँ तुमको मनाने आया
माँ तुमको मनाने आया।।

पावन तेरा धाम है मैय्या
जग से निराला नाम है मैय्या
पावन तेरे धाम के मैय्या
जग से निराले नाम के मैय्या
दर्शन करने आया
माँ तुमको मनाने आया
माँ तुमको रिझाने आया।।

तू जग की रखवाली मैय्या
सबकी पालनहारी मैय्या
संकट हरने वाली मैय्या
बिगडी बनाने वाली मैय्या
बिगडी बनाने आया
माँ तुमको रिझाने आया
माँ तुमको मनाने आया।।

तन मन धन माँ सबकुछ तेरा
तेरा तुझको क्या है मेरा
दर पे तेरे आशा लेकर
खाली झोली मैय्या लेकर
झोली भरने आया
माँ तुमको रिझाने आया
माँ तुमको मनाने आया।।

हे माँ अंबे हे जगदंबे
तुमको रिझाने आया
माँ तुमको मनाने आया
माँ तुमको मनाने आया।।

भजन गायक – दिनेश शर्मा।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply