छोटो सो बंदर हद करिग्यो – भजन (Chhoto So Bander Had Karigyo)

छोटो सो बंदर हद करिग्यो सावामणि का लड्डू सारा चट करिगयो ॥ छोटो सो बन्दर हद करिग्यो सावा मणि को लड्डू सारा चाट करिगयो॥ चोरी चोरी चुपके चुपके आओ बाबे रातो में पूछ ने मरोदी देगी चक ली परात ने आ प्यारा काम फटा फैट करिगयो सवा मणि को लड्डू सारा चट करिगयो ॥ छोटो …

Read more

नाचे मन का मोरियो पीहू करे पुकार खाटू श्याम भजन

नाचे मन का मोरियो पीहू करे पुकार खाटू श्याम भजन नाचे मन का मोरियो पीहू करे पुकार, रंग बसंती छा गयो ठंडी चले फ़ुहार, फागणियो प्यारो आयो हेलो म्हारे बाबो श्याम, फागणियो प्यारो आयो हेलो म्हारे बाबो श्याम म्हने प्रेम स्यूं बुलावे बाबो श्याम लांबी लाठी हाथ में श्याम धजा लहराय, चंग मजीरा बाज रह्या …

Read more

लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स

लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स लहर लहर लहराए रे,झंडा बजरंग बली का,बजरंग बली का झंडा,बजरंग बली का,देखो लहर लहर लहराए रे,झंडा बजरंग बली का।। इस झंडे में क्या क्या गुण है,बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है,ये सीता का पता लगाए रे,झंडा बजरंग बली का।। इस झंडे में क्या …

Read more

बजरंगी तेरा सोटा कमाल मचाई जग में बाबा धमाल भजन लिरिक्स

Bajrangi Tera Sota Kamal Jag Me Baba Dhamaal बजरंगी तेरा सोटा कमाल,मचाई जग में बाबा धमालराम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे राम नाम की महिमा भारी,भजते सदा शंकर त्रिपुरारी,भजते सदा शंकर त्रिपुरारी, अलख जगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे बजरंगी राम राम गाएदुष्टों को पल में भगाएंदुष्टों को पल में भगाएंविपदा भगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे अहंकार मोह …

Read more

नीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे हैं भजन लिरिक्स

Neem Karauli Baba Ke Tan Man Me Hanumaan Base Hain राम सियाराम रामसिया सियाराम रामसिया राम हनुमान के सीने में ज्यूं सीता राम बसे हैंनीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे हैं राम सियाराम रामसिया सियाराम रामसिया राम हनुमान के सीने में ज्यूं सीता राम बसे हैंनीम करौली बाबा के तन मन हनुमान बसे …

Read more

ओ सुन अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा

O Sun Anjani Ke Lala Mujhe Tera Ek Sahara ओ सुन अंजनी के लाला,मुझे तेरा एक सहारा,मुझे अपनी शरण में ले लो,मैं बालक हूँ दुखियारा, माथे पर तिलक बिशाला,कानों में सुन्दर बाला,थारे गले राम की माला,ओ लाल लंगोटे वाला,थारा रूप जगत से न्यारा,लगता है सबको प्यारा,ओ सुन अंजनी के लाला प्रभु सालासर के माँही,थारो मन्दिर …

Read more

मेरी आस बालाजी मेरा विश्वास बालाजी भजन लिरिक्स

Meri Aas Balaji Mera Vishwas Balaji भजन लिरिक्स जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,मेरी आस बालाजी, मेरा विश्वास बालाजी,मेरी आस बालाजी, मेरा विश्वास बालाजी,जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,मेरी आस बालाजी, मेरा विश्वास बालाजी,बालाजी मेरा विश्वास बालाजी किसी ने भी बाबा …

Read more

बालाजी तुम आ जाना भजन लिरिक्स

छोटी सी कुटिया है मेरी,छोटी सी कुटिया है मेरी,बालाजी तुम आ जाना,रुखा सूखा दिया है मुझको,उसका भोग लगा जाना,उसका भोग लगा जाना।। छोटी सी कुटिया है मेरी,बालाजी तुम आ जाना।। सौंप दिया है जीवन का अब,भार तुम्हारे हाथों में,जीत तुम्हारे हाथों में,हार तुम्हारे हाथों में,तुम हो स्वामी मैं हूँ सेवक,रुखा सूखा दिया है मुझको,उसका भोग …

Read more