अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ
दीप जलाओ ख़ुशी मनाओ नाचो गाओ रे
अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ।।
पवन वेग से हर ने भेजे पवन पुत्र कहलाये
शिव के ग्यारवे रूद्र यहा पे धन्य भाग है आये,
केसरी नन्द अंजनी लाल के दर्शन पाओ रे
अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ।।
बल बुधि विद्या में निपुण है अतुलित बलधारी
इनकी महिमा जग गायेगा ये शिव के अवतारी
दुष्ट दलन के संकट के रक्श्क आओ गोद खिलाओ रे
अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ।।
इनके हिरदये में हरी विराजे मुख से निकला राम
इनके ही गुण गाओ भाई पूर्ण करे सब काम
मंगल गीत सुनाओ गाओ मिल के गाओ रे
अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ।।
- अंजनी को लालो देव निरालो भजन लिरिक्स
- आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा भजन लिरिक्स
- भगत श्री राम का नही है हनुमान सा भजन लिरिक्स
- बालाजी संकट काटे संग शनि देव नज़ारे फिराते भजन लिरिक्स
- हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो भजन लिरिक्स
- म्हारी कश्ती ने बाला अब पार कर दे भजन लिरिक्स
- सालासर मैं है ठिकाना हनुमान बजरंगी जी का भजन लिरिक्स