You are currently viewing कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की भजन लिरिक्स

कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की भजन लिरिक्स

कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की
लगी लगन हमेशा ही उनको राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।

राम नाम के परताप बजर देह पाई
राम नाम की सुधि इक पल भी ना बिसराई
दुहाई सदा होती है एक राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।

राम नाम के प्रताप सागर को लाँघि
राम जी से राम भक्ति एक ही वर माँगा
दिखाई छवि सीने में सदा ही राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।

राम नाम के परताप लंका को जलाए,
सीता माँ का सन्देश राम को सुनाये
गाये सदा वो मीठी मीठी धुन राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।

राम नाम के परताप संजीवनी लाये,
पर्वत उठा के प्राण लखन के बचाए
गुंजाये धुन वो लंका में देखो राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की

https://www.youtube.com/watch?v=QqHZXCV02UU

Leave a Reply