कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की
लगी लगन हमेशा ही उनको राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।
राम नाम के परताप बजर देह पाई
राम नाम की सुधि इक पल भी ना बिसराई
दुहाई सदा होती है एक राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।
राम नाम के प्रताप सागर को लाँघि
राम जी से राम भक्ति एक ही वर माँगा
दिखाई छवि सीने में सदा ही राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।
राम नाम के परताप लंका को जलाए,
सीता माँ का सन्देश राम को सुनाये
गाये सदा वो मीठी मीठी धुन राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की।।
राम नाम के परताप संजीवनी लाये,
पर्वत उठा के प्राण लखन के बचाए
गुंजाये धुन वो लंका में देखो राम नाम की
कपि ने जपी माला सदा ही राम नाम की
- मरघट वाले बाबा का नाम जुबां पर आता है भजन लिरिक्स
- हनुमत के गुण गाते चलो प्रेम की श्रद्धा बहाते चलो भजन लिरिक्स
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स
- कोई भूखा आज रहे न भंडारा है कराना भजन लिरिक्स
- जय बाला कर दया हे बाला भजन लिरिक्स
- प्रभु रामचंद्र के दूता हनुमंता आंजनेया भजन लिरिक्स
- मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है भजन लिरिक्स