You are currently viewing कीर्तन में बाबा आये तुम देखो लगा से रंग बरसने भजन लिरिक्स

कीर्तन में बाबा आये तुम देखो लगा से रंग बरसने भजन लिरिक्स

कीर्तन में बाबा आये तुम
देखो लगा से रंग बरसने
देखो लगा से रंग बरसने
कीर्तन में बाबा आये तुम
देखो लगा से रंग बरसने।।

नर नारी सब नाचे गावे
तेरे नाम की गाथा गावे
देखो अमृत की बरसा
बाबा की कृपा से लगे बरसने।।

राम सिया के घने दुलारे
माँ अंजनी की आँखों के तारे
भक्तो के दिल में आ जाओ
देखो दिल से लगा तड़पने।।

कीर्तन में बाबा आये तुम
देखो लगा से रंग बरसने।।

मेहंदीपुर सरकार हमारी
भक्तो के भगवन ये प्यारे
सबका ही भाग्य जगायो है
रंग न्यारा लगा बरसने।।

कीर्तन में बाबा आये तुम
देखो लगा से रंग बरसने।।

Leave a Reply