जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है।।
सिया राम रते मेरे बालाजी
प्रभु राम की महिमा गाते है
संकट मोचन मेरे बालाजी
मेरा रोम रोम गुण जाता है।।
जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है।।
तेरे नाम के जयकार बाबा
सालासर के धाम में गूंजते है
तेरे नाम के जयकारे बाबा मेहंदीपुर में गूंजते है
बाबा के दर जो जाता है मोह माया से वो तर जाता है।।
जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है।।
तेरे नाम में इतनी शक्ति है
दूर भूत पिशाच हो जाते है
बनते है बिगड़े काम उसके
जो बालाजी के दर पे जाता है।।
जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है।।
- राम पे जब जब विपदा आई भजन लिरिक्स
- जो बालाजी के पडले में चढ़ गया रे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी के द्वारे भजन लिरिक्स
- सात समंदर कूद फांद के लंका नगरी आ गए भजन लिरिक्स
- अपना तो सेठ बजरंग बाला भजन लिरिक्स
- वाह रे वाह हनुमानजी भजन लिरिक्स
- जय बोलो श्री राम भक्त हनुमान की भजन लिरिक्स
- लहर लहार लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स
- चले चले बूटी लेने देखो प्यारे हनुमान भजन लिरिक्स