तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी
आजाओ तुम कीर्तन में
आ जाओ तुम कीर्तन में।।
जब सीता का हरण हुआ था
जब सीता का हरण हुआ था
तुमने पता लगाया पल भर में
आ जाओ तुम कीर्तन में।।
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी
आजाओ तुम कीर्तन में
आ जाओ तुम कीर्तन में।।
जब लक्ष्मण को बाण लगा था
जब लक्ष्मण को बाण लगा था
तुमने पहाड़ उठाया पल भर में
आजाओ तुम कीर्तन में ।।
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी
आजाओ तुम कीर्तन में
आ जाओ तुम कीर्तन में।।
जब रावण संग हुए लड़ाई
जब रवां संग हुए लड़ाई
तुमने रावण मरवाया पल भर में
आजाओ तुम कीर्तन में।।
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी
आजाओ तुम कीर्तन में
- मेरे बालाजी का है धाम निराला भजन लिरिक्स
- बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी भजन लिरिक्स
- राम नाम के दीवाने
- बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स
- जागो बजरंगी अब हम पर उपकार कीजिए भजन लिरिक्स
- मेरे बाला हनुमान रे भजन लिरिक्स
- कहत हनुमान जय श्री राम भजन लिरिक्स
- अंजनी के सूत प्यारे बालाजी तुमको मनाते है