थारे नाम का ज़माना है दीवाना बालाजी थारे नाम का

थारे नाम का ज़माना है दीवाना
बालाजी थारे नाम का
तेरे जैसा कोई देव देखा नहीं
क्या कहना बालाजी तेरी शान का

नाम की तेरे बाबा महिमा है भारी
सब पे होती बाबा कृपा तुम्हारी
राजा हो या हो रंक साधु हो या हो संत
सभी गाते तराना तेरे नाम का
थारे नाम का ज़माना है दीवाना
बालाजी थारे नाम का

टाटा अम्बानी जैसे सेठ अनेकों
तेरी बदौलत सुख पाते हैं देखो
तू है भक्तो के साथ rakhta सबकी तू बात
तूने बीड़ा उठाया जग कल्याण का
थारे नाम का ज़माना है दीवाना
बालाजी थारे नाम का

भक्तों पे खुल के दया तुम हो लुटाते
तेरा सच्चा है नाम टेअर पावन है धाम
तुझसे नाता जुड़ा है श्री राम का
थारे नाम का ज़माना है दीवाना
बालाजी थारे नाम का

लक्ष्मण पे मूर्छा छाई रघुवर घबराये
संजीवन बूटी बाबा तुम लेके आये
लाये पर्वत उखाड़ दिया काल को पछाड़
परं तुमने बचाया लखन लाल का
थारे नाम का ज़माना है दीवाना
बालाजी थारे नाम का

Leave a Comment