दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार
दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार
बस इतनी तनखा देना, बस इतनी तनखा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार।
दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार ॥
तेरे काबिल नही हु बाबा फिर भी काम चला लेना
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ गुन अवगुण बिसरा देना
जो तेरी किरपा होगी
मेरा सुधरेगा संसार
देदे अपनी नौकरी बालाजी सरकार
सेठो के तुम सेठ हो बाबा हमरी क्या औकात है
तेरी सेवा मिल जाये तो ये किस्मत की बात है
मानेगे तेरा कहना
हम करते हैं इकरार
देदे अपनी नौकरी….
थोड़ी सी दौलत देकर के हमको ना बहलाओ जी
आज खड़े हैं सामने तेरे हमको हुक्म सुनाओ जी
भक्तो की इस अर्जी पे
मत करना तू इन्कार
दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार।
दे दे अपनी नौकरी बालाजी महाराज।
सिंगर – मुकेश कुमार मीनाजी।
- धरो महावीर का ध्यान भजन लिरिक्स
- ओ पवन पुत्र हनुमान तुम श्री राम के सेवक हो भजन लिरिक्स
- ऐसे बजरंग बाला मात अंजनी का लाला भजन लिरिक्स
- आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है भजन लिरिक्स
- आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स
- तन्ने देऊ बुलावा आज बालाजी म्हारे आ जाइये
- अंजनी को लालो देव निरालो भजन लिरिक्स
- आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा भजन लिरिक्स