You are currently viewing बजरंग बाला है कहा तेरा दीवाना तडपे है यहां भजन लिरिक्स

बजरंग बाला है कहा तेरा दीवाना तडपे है यहां भजन लिरिक्स

बजरंग बाला है कहा
तेरा दीवाना तडपे है यहां
बजरंग बाला है कहा
तेरा दीवाना तडपे है यहां
अभी जा अभी जा अभी जा
तेरा दीवाना तडपे है यहां।।

आओ बजरंगी करो तेज वर्षा
भुज जाए जो आग जली
दर्शन की आशा तेरा भक्त है प्यासा
दो आके दर्शन महाबली
तेरा हु दीवाना तुझको ही है माना
जल्दी से आओ हो जहान
तेरा दीवाना तडपे है यहां ।।

तुझको ही मानु दिन रात मैं गाऊ,
क्या तुझको खबर न लगे
कोई बाधा में अटका कोई राह से
भटका पर तुझको खबर तक नही
आओ तो आ जाओ ना देर लगाओ
राह निहारु हो कहा
तेरा दीवाना तडपे है यहां ।।

Bajrang Bala Hai Kaha
Tera Deewana Tadpe Hai yahan
bajrang Bala Hai Kaha
Tera Deewana Tadpe Hai Yahan
Aa Bhi Jaa Aa Bhi Jaa Aa Bhi Jaa

बजरंग बाला है कहा
तेरा दीवाना तडपे है यहां ।।

Leave a Reply