बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी,
हे किस ने किया तेरा शृंगार बाला जी,
बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी,
बड़ा सोहणा लागे है दरबार बालाजी।।
केसरिया पटके पे श्री राम लिखाया है,
सिंदूर तेरे तन पे क्या ख़ूब सजाया है,
साँचे हैं फूलों के गल हार बाला जी,
बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी,
बड़ा सोहणा लागे है दरबार बालाजी।
ये लाल लंगोटा है तेरे हाथ में सोटा है,
सब कहते हैं बाबा तू देव ना छोटा है,
शक्ति का तुझमे भण्डार बाला जी,
बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी,
बड़ा सोहणा लागे है दरबार बालाजी।।
तेरे दर पे घूम रही लाखों नर नारी है,
तेरे नाम की भगतो पे छाई खुमारी है,
वो भगतों को देता तू प्यार बाला जी,
बड़ा प्यारा लागै है दरबार बाला जी,
बड़ा सोहणा लागे है दरबार बालाजी।।
वो एसके पांचाल भी तेरी महिमा गा बैठा,
बस तुझको ही बाबा दिल में बसा बैठा,
क्यों करता राज मेहर जयकार बाला जी,
बड़ा प्यारा लागे है दरबार बाला जी,
बड़ा सोहणा लागे है दरबार बालाजी।।
- Sankat Ki Ghat Gayi BadariyaBalaji Ki Nagariya भजन लिरिक्स
- संकट की घट गयी बदरिया बालाजी की नगरिया भजन लिरिक्स
- बालाजी के चरणों में हम मिलकर के शीश झुकाते है
- बजरंगी तुम बलकारी संकट मोचन अवतारी भजन लिरिक्स
- तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं भजन लिरिक्स
- अंगना में बालाजी घलवादे पलना भजन लिरिक्स
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला भजन लिरिक्स
- जय हो पवन के नंदन जय हो तुम्हारी भजन लिरिक्स
- बस इतनी तमन्ना है महावीर तुम्हे देखूं हनुमान तुम्हे देखूं भजन लिरिक्स