You are currently viewing बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे भजन लिरिक्स

बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे भजन लिरिक्स

बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे
करुणा का हैं ये भण्डार कर लो रे भक्तों दीदार
लाल लंगोटे वाले बालाजी सोटे वाले
करते हैं सबका बेडा पार कर लो रे भक्तों दीदार।।

जग में बालाजी जैसा बलशाली वीर ना देखा
दुष्टों से भक्तों की ये करते रक्षा हैं हमेशा
इनकी चौखट पे आके बदले किस्मत की रेखा
बिन मांगे ही दे देते यश कीती रूपया पैसा
निर्बल ने बल भर देते निर्धन के दुःख हर लेते
करते हैं सबपे उपकार कर लो रे भक्तों दीदार।।

रघुवर पे जब दुःख छाया बजरंगी बने सहाई
सीता की सुध ले आये रावण की लंका जलाई
संजीवनी बूटी ला कर लक्ष्मण की जान बचाई
असुरों को धुल छटा कर श्री राम को विजय दिलाई
इनके ह्रदय में झांकी बस्ती है राम सिया की
राम के हैं ये सेवादार कर लो रे भक्तों दीदार।।

जिनकी नैया के मांझी बन जाते हैं बालाजी
कोई भी तूफ़ान आंधी उसको डुबो ना पाती
सबको ही मन को भाति इनकी सुन्दर कद काठी
इनके पूजा बंधन से कटते बंधन चौरासी
पूरी होगी सब इच्छा हनुमत करते हैं रक्षा
राजेश होगा बेडा पार कर लो रे भक्तों दीदार।।

Leave a Reply